Fir Aayi Haseen Dilruba Movie 2024 : फिर आयी हसीन दिलरूबा

अगर आप Kalki Movie फ्री में देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

नमस्‍कार दोस्‍तो स्‍वागत है आपका हमारे इस वीडियो में। मैं आपकी होस्‍ट आज आपको फिर आयी हसीन दिलरूबा फिल्‍म के रिव्‍यू पर ले चलूंगी और आपको बताउगी ये फिल्‍म कैसी है क्‍या आपको देखने में बोरियत तो महसूस नहीं होगी। दोस्‍तो “फिर आयी हसीन दिलरूबा”  तापसी पन्‍नू की पहली फिल्‍म “हसीन दिलरूबा” का सिक्‍व्‍ल है। पिछली बार जब यह फिल्‍म आई थी, तो तापसी पन्‍नू के आशिक नील को जान गंवानी पड़ी और पति   रिशू  को अपना हाथ। दोस्‍तो यह मूवी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix पर आ चुकी है।

दोस्‍तों ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की कहानी इसके पिछले भाग से ही आगे बढ़ती है। पिछले भाग में अपने आपको मारने वाला रिशू अपनी पत्‍नी रानी के साथ अपने शहर से भागकर दूसरे शहर आगरा में पुलिस की नजरों से  छुपते छुपाते अलग अलग अपनी जिंदगी जी रहे है। इन दोनो की कोशिश है कि वे किसी भी तरह विदेश चले जाएं।

मूवी का रिव्यू देखें

मूवी डाउनलोड करें

इधर कहानी में पुलिस रिशू और रानी का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की नजर से बचने के लिए दोनों कभी एक साथ नहीं दिखते, यहां वहां शायरी लिखकर अपना संदेश एक-दूसरे तक पहुंचाते रहते हैं, लेकिन फिर भी पुलिस की नजर इन्हें लग ही जाती है।

कहानी में नया Twist तब आता है जब इन दोनो को नए आशिक  मिल जाते हैं। रिशू की मकान मालकिन पूनम हर वक्त जिस्मानी रिश्ता बनाने के लिए उस पर दबाव डालती है, तो सीधा साधा कंपाउंडर अभिमन्यु रानी के प्यार में सिर से पांव तक गिरफ्तार हो जाता है।

इधर तेज तर्रार पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले जिमी शेरगिल उनके विदेश भागने के सपने को भी चूर-चूर कर देते हैं। तब  रिशू को पुलिस के सामने सरेंडर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखायी नहीं देता उधर रानी भी पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए अपने नये आशिक अभिमन्यु से शादी करने जैसा बड़ा फैसला ले लेती है।

तो दोस्‍तो कुछ इसी तरह की कहानी है  ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की।

दोस्तो इस  मूवी का पहला पार्ट भी काफी रहस्‍यमय था जिसे लोगों ने काफी पसन्‍द किया था पिछली बार की तरह इस बार भी किरदारों की रहस्यमयी जर्नी भी आपको काफी देर तक बांधें रख सकती है।

दोस्तो जयप्रद देसाई के सधे हुए निर्देशन में फिल्म अन्‍त तक सस्पेंस को बनाए रखती हैं लेकिन पिछली बार की तरह आपको इस बार फिल्‍म का क्लाइमैक्स उतना दमदार नहीं मिलता है।

तापसी पन्‍नू की एक्टिंग की बात करें, तो पहले की तरह कातिल हसीना रानी के रूप में तापसी पन्‍नू स्क्रीन पर फिर से बिजली सी गिराती हुयी मिलेंगी ।

फिल्‍म में म्यूजिक की बात करें तो ‘एक हसीना थी…’ गाने का कहानी के हिसाब से बहुत अच्छा इस्तेमाल किया गया है।

कुल मिला कर सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर एक अच्‍छी मूवी है और जिनको सस्पेंस-थ्रिलर की मूवी पसंद हैं उनको ये यह फिल्‍म जरूर देखनी चाहिये।

तो दोस्‍तो आपको ये फिल्‍मी रिव्‍यू कैसा लगा कमेन्‍ट करके जरूर बतायें और साथ ही चैनल को सब्‍सक्राइब भी जरूर कर लें। मिलते है आपको अगले वीडियो में नमस्‍कार।

Leave a Comment